Case Study

कौन हैं सिंधी | इतना पैसा कैसे कमाया | Sindhi Community | Case Study | Dr Vivek Bindra

कौन हैं सिंधी | इतना पैसा कैसे कमाया | Sindhi Community | Case Study | Dr Vivek Bindra

धंधे में से धन निकालना इन्ह आता है ना खिलौने ना बल्ला बचपन से फोकस रहता है इनका गद्दी और गल्ला नमस्कार मैं विवेक बिंद्रा फाउंडर ए सीओ bab.com ऐसी प्यारी प्यारी कहानियां जिनसे बिजनेस की और जिनसे संस्कारों के लेसन हमारे देश को मिल सके सिंधी कम्युनिटी पर आज बात करूंगा जहां इनके परिवार ऐसे होते हैं जब कोई बच्चा पैदा होता है ना तो सब यह नहीं बोलते.

लड़का हुआ लड़की हुई बोलते अंत्रप्रेनोर आया है इसमें आपको कमेंट बॉक्स में मेरा साथ देना होगा और कमेंट बॉक्स में बताना होगा पीछे मैंने बिजनेसमैन ये कैसे बने कहां से उठ के आए कहां से पैदा हुए कहने को लोग बोलते हैं चिंदी सिंधी या सिंधी मत बन या तू कितना बड़ा सिंधी है मतलब बड़ा कंजूस है ये सब हमारी बॉलीवुड की फिल्मों के कारण हुआ है.

जो सिंधी कम्युनिटी जिसको उन्होंने कंजूस की तरह हमेशा दिखाया है बॉलीवुड कम्युनिटी ने हमारी इस पे कई चुटकुले बन जाते हैं कि एक बार एक सिंधी अपने ग्राहक की बेटी की शादी में गया था उसका कस्टमर है उसकी बेटी की शादी में पहुंच गया वहां और अगले दिन जब लिफाफे खोले गए लिफाफे में लिखा सिंधी के कि तेरा पिछला बकाया 8850 शादी का सगुन 501 1850 में 501 माइनस कर दियो भाई 1349.

अगले मंगलवार तक वापस आके दे जाना तो यह बेसिकली कंजूस नहीं है यह बनाते हैं बजट अपने फुल प्रूफ ना कि कंजूस रियलिटी यह है कि सिंधी बिल्कुल इसके अपोजिट है जो डेरो गटरी इनके ऊपर रिमार्क्स दे दिए जाते हैं आज समझते हैं सिंधी जो है ना वो मनी माइंडेड नहीं है बिजनेस माइंडेड है आप जो सिंधी बिजनेसमैन है ना उनसे आसानी से कंपीट नहीं कर सकते ये लो प्रॉफिट लेकिन.

हाई वॉल्यूम ऑफ बिजनेस में बिलीव कर सिंधी जो है वो जिओ की तरह है सबसे एक बार में पैसा नहीं लूंगा काट लो काट लो वो सिस्टम नहीं है सिंधी का सिस्टम क्या है कि वो ह्यूज प्रॉफिट लेने की बजाय वो लार्ज टर्नओवर रीजनेबल प्रॉफिट में बिलीव करते हैं जब भी आप सिंदी बिजनेसमैन के साथ काम करोगे आप देखोगे कि वो बड़े लो प्राइस प अपना माल बेच करके भी पैसा कमाते हैं.

मंदी में भी मुनाफे का मजा ले लेते हैं और इस तरह वो बड़ा कस्टमर बेस अट्रैक्ट करना जानते हैं वो क्या करेंगे पीछे क्योंकि वॉल्यूम बढ़ गया तो पीछे सप्लायर से भी बहुत डिस्काउंट ले लेते हैं सप्लायर से टर्म्स नेगोशिएट कर लेंगे सप्लायर से उधार में माल ले लेंगे तो उनका कैश ब्लॉक होना बच गया और उस कैश की जो कॉस्ट होती है कॉस्ट ऑफ कैपिटल उसपे भी कमा आ जाते हैं.

कि तीन महीने का इंटरेस्ट कॉस्ट बच गया हा ये भी मेरा प्रॉफिट है प्रॉफिट है सिंधी शॉप जो है ना वो हमेशा कुछ एसेंशियल आइटम को जीरो मार्जिन पे बेचते हैं जीरो मार्जिन पे जो चीज बिल्कुल एसेंशियल है बिकेगी बिकेगी उसको जीरो मार्जिन प बेच दो उसके चक्कर में कस्टमर आएगा बाकी माल भी लेके जाएगा एक बार एक.

सिंधी था और उसने क्या किया वो बड़े शहर के सबसे बड़े होलसेलर के पास गया उसको बोला चीनी का कट्टा दे भैया तो कट्टा चीनी का पूरा 00 था और उसने आकर के 100 किलो का कट्टा 00 में लिया और र किलो चीनी बनी र किलो में बेचनी शुरू कर दी यानी कि र किलो में खरीदी और र किलो में बेच रहा है पैसा कमा नहीं रहा पा दिन के बाद फिर आया एक कट्टा और दो अब उसके बाद.

भीड़ लगने लग गई उसकी दुकान प ये चीनी ₹ किलो में कैसे दे रहा है पूरा का पूरा समाज परेशान ₹ किलो में चीन 00 का कट्टा आता है ₹ में खरीदता है तीन में ही बेच देता है ये ये कमाता कैसे है अब क्या वो उसने रोज के कट्टे मंगाने शुरू कर दिए पहले हफ्ता का मंगाता था फिर तीन दिन में अब रोज अब उसने ज्यादा वॉल्यूम में कट्टे मंगाने शुरू कर दिए तो लोग परेशान भैया ये.

कमाता कहां से है तो बाद में उससे जब पूछा कि भाई तू कैसे कमाता है बोला मैं चीनी में नहीं कमाता वो जो कट्टा है ना उसको बाद में ₹ र का बेच देता हूं और मैं कट्टे में कमा लेता हूं ये सिंधी का दिमाग पता है क्या है सिंधी का दिमाग ये है कि अगर गत्ता भी खाली बच गया ना स्क्रैप में तो मैं माल सस्ता बेचूंगा खाली गत्ते को बेच करके उसको कमाई मान.

लूंगा यह सिंधी माइंड एट वर्क सिंदी अगर किसी एमएनसी कंपनी में नौकरी कर रहा हो ना तो समझ लेना थोड़े दिन के लिए आया है वो खाली एक्सपीरियंस लेके जाएगा धंधा अपना ही करेगा सिंदी के बारे में बात सोच के आप सुनके आपको भी लगेगा कि यार काश मैं भी इस कम्युनिटी से आया होता काश मैं भी इसी कम्युनिटी का पार्ट होता ऐसे अंपल माइंडसेट विरासत में लेकर के आते हैं कैसे.

प्राइसिंग रखनी है मार्केट पेरेट कैसे करनी है प्रीमियम प्राइसिंग क्या है साइकोलॉजिकल प्राइसिंग क्या क्या है बंडल प्राइसिंग क्या है एक होता है चाम प्राइसिंग एंकर प्राइसिंग अलग-अलग प्रकार की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी सारी सिंधी समझता है सिंधी जो है ना वो बेचने में नहीं खरीदने में कमा लेता है पीछे से खरीदने में कमा लेता है आप भी अफसोस मत करो आपके.

लिए मैंने कम्युनिटी तैयार करी लीडरशिप फॉन प्रोग्राम और 52 हफ्ते की 52 अलग-अलग एग्जीक्यूट करने वाली शाप स्ट्रेटेजी देता हूं इससे बढ़िया प्रोग्राम बिजनेस सीखने का कहीं पे भी नहीं है वीडियोस में देखोगे आप लोग आते हैं और केवल हम 150 200 लोग का बैच बनाते हैं छोटा बैच आज वही लाइव क्वेश्चन आंसर लेते हैं जून के पहले हफ्ते में कर रहा हूं फ्राइडे सैटरडे संडे अभी.

टिकट ब्लॉक कर लो निकल जाती है हाथ से फिर आपको वेटिंग में लगना पड़ेगा 98105 4443 एक सिंधी की कहानी सुनाता हूं यह क्या करता था यह मोटरसाइकिल लेकर के पीछे एक बड़ा कट्टा पीठ पर बांध लेता था और पाकिस्तान के बॉर्डर पर जाए अमृतसर से और अमृतसर से एंट्री मारने की कोशिश करे वहां उनको पुलिस वाला रोक ले वहां और इकबाल नाम का पुलिस वाला था वो उसको हर हफ्ते रोक.

लेता था देखे खोल के के बैग में है क्या क्या ले जा रहा हैय क्या स्गलिंग कर रहा है अब बैग खोल के देख के पूरी चेकिंग करे बैग में रेत निकली अब इसने क्या किया इसने कहा कि नहीं इसको वापस भेजो ये रेत में कुछ मिला के लाया पहले रेत की चेकिंग करेंगे रेत का फॉरेंसिक करेंगे रेत की डिटेल निकालेंगे रेत की डिटेल निकाली कुछ निकला ही नहीं कोई यूरेनियम निकला कुछ.

निकला है कुछ नहीं निकला यार रेत की बोरी लेके सिंधी जाता है मोटरसाइकिल पे उससे अलाउ करना शुरू कर दिया अब देखा सिंधी हर तीसरे दिन आ रहा है फिर बैग खोल के देखें विश्वास ही ना करें उस पर पूरा बैग फाड़ दे उसका बैग फाड़ने के के बाद देखें अभी भी रेत ही निकल रही है कुछ नहीं है साधारण सी रेत है और कुछ निकल नहीं रहा सिंधी हर तीसरे दिन जाए.

मोटरसाइकिल प अपना रेत का पीछे कट्टा बांध ले और ले जाए अब वो देख के चेक करें रती ही निकलेगी और कुछ निकलेगा ही नहीं कुछ दिन हफ्ते महीने इसी तरह बीत गए सिंदी हर दूसरे तीसरे दिन जाया करता था और अब कुछ दिन से सिंधी ने आना बंद कर दिया सिंधी नहीं आया तो एक दिन वो गार्ड उसको इस्लामाबाद में मिला वही इकबाल अब सिंधी बहुत बड़ा बिजनेसमैन बन चुका था.

बहुत मोटा धंधा करता था उसने कहा या मेरा ना बुद्धि चकरा रही है तू कुछ तो स्मगलिंग करता था कुछ तो करता था तू क्या लेकर जाता था रेत में समझ में नहीं आया आज तक तो सिंधी इकबाल की तरफ देखा मुस्कुराया लस्सी का एक घूंट पिया बोला इसको बोलते हैं डिकॉय सिंधी बोलो वो क्या होता है बोले डिकॉय सिंधी बोले मैं स्मगलिंग बोरी की नहीं करता था बोरी दिखाता था स्मगलिंग मैं.

बाइक की करता था हर बार नई बाइक लेक जाता तुझे पता नहीं चलता तू तेरे को दिखाता बैग था बेचता बाइक था और मैं अपना कमाते रहता था और तू हमेशा ऐसी तरह चक्कर खाते रहता था सिंधी जो है ना अपने बचपन से ही घर में परिवार के अंदर बच्चों को ऐसा लालन पालन करते हैं अगर ऐसा मान के चलते हैं कि अगर तुम चंद्रमा के ऊपर लैंड करोगे तो वहां पे ऑक्सीजन मास्क बेच रहा होगा सिंधी हर जगह.

अपॉर्चुनिटी ढूंढते हैं नॉर्मल हाउसहोल्ड में क्या होता है बच्चों को शॉपिंग में ले जाते हैं तो बोलते हैं अब तुझे खरीद ले जो खरीदना है सिंधी मां-बाप बच्चों को बोलते हैं यह तेरा बजट है अब जो तू खरीद सके वो खरीद लियो नॉर्मल हाउसहोल्ड के अंदर बच्चों को आइसक्रीम खिलाते हैं यहां सिखाते हैं कि आइसक्रीम कैसे आई कितने रुपए की आई कितने की पड़ी कितने रुप की.

बेची और जिससे डिमांड खत्म हो जाए दूध की तो दूध की आइसक्रीम बना के बेच दो तो डाइनिंग टेबल पर ये लोग गॉसिप नहीं ग्रोथ की बातें करते हैं ये कांस्टेंटली इंटेलेक्ट बिल्ड करते हैं अपने बच्चों का छोटे होते सही इंटेलेक्ट बिल्ड करते हैं कि उसकी बिजनेस कांसेप्ट में अंडरस्टैंडिंग फैल जाए पूरी छोटी सी चिंगारी मिल जाए उसको बड़ी फ्लेम में.

कन्वर्ट कर देते हैं सिंधी जो है ना फैसिलिटेट करता है अपने बच्चों के साथ में मीनिंगफुल कन्वर्सेशन को ये उसको सिखाता है हमेशा हु विल हु विल आई पे एंड हु विल पे मी यह सम जाओ बस खाली मुझे किसको पैसा देना है और मुझे पैसा कौन देगा यह दोनों के बीच में सारा धंधा है सिंधी कंजूस नहीं किफायती होता है वो समझता है सारे मैनेजमेंट को तो वो अपने बच्चों को एक.

इंडिपेंडेंस देता है उन्हें फेल होने देता है लोगों के बच्चे प्यार में डूबते हैं इनके बच्चे व्यापार में डूबते हैं इनको मालूम है कि मैं कैसे लहरों के ऊपर कैसे तैलंग अगर डिमांड खत्म हो गई किसी प्रोडक्ट की डाइवर्सिटी कितना डेसपरेट हो जाए जिंदगी में जब ये पाकिस्तान से आए थे ना तब भी इन्होंने कभी भीख नहीं मांगी और भिक्षु के.

बराबर जीवन था इनका आज कोई ऐसा फीड नहीं है जहा सिंदी ना हो इतना ये तो इनकी मैथमेटिक्स मैंने बताया ना माल खरीदने में कमाते हैं एक बार एक चुटकुला को सुनाया मुझे सिंदी के बारे में भैया केला कैसा दिया तो दुकानदार बोला एक रुप का एक केला सिंधी ने बोला 60 पैसे का लगा दो बोला 60 पैसे में खाली छिलका मिलेगा केला नहीं मिलेगा सिंधी मुस्कुरा ठीक है लाओ केला दो.

उसने केले का छिलका निकाला छिलका उसको वापस कर दिया बोला 40 पैसे केला मैंने खा लिया छिलका तू रख ले 60 पैसे का सिंदी इतना मैथमेटिक्स में तेज है जैसे हिंदी के बारे में बताते जा रहा हूं नाना ऐसे-ऐसे प्यारे-प्यारे वीडियोस लेकर के दूंगा आपको मैं हर बार अपने youtube2 सिंदी से मिलते-जुलते हैं उसको वीडियो भेज दो अभी भेज दो वो देखेगा और.

अगर कोई सिंदी मालूम हो तो उसको जरूर भेज दो ये दिल के बड़े लोग होते हैं ये दिलदार भी है समझदार भी हैं दुनिया की सबसे ऊंची इन्होंने भगवान के विग्रह इनके जो है लॉर्ड झूलेलाल 56 फीट के बनाए दो स्टोरी के सामने एक बिल्डिंग बना दी एक स्टोरी पे खाली संस्कृत और हिंदी भाषा सिखाते हैं और दूसरी स्टोरी पे ऊपर जाकर के फ्री में अस्पताल में गरीबों का इलाज कराते हैं वो.

कहते हैं कि डोनेशन मांगना सिंदी से कभी भी मांग लो लेकिन उनको टैक्स बेनिफिट साथ में जरूर बता देना तो ये जो कम्युनिटी है ना जैसे हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता है हर साउथ इंडियन मद्रासी नहीं होता है हर बंगाली सिर्फ चावल नहीं खाता है या हर गुजराती हर समय गरबा नहीं करता रहता रंगी रो मारो ढोलना या हर नॉर्थ ईस्ट में खाली मोमोज स्टेपल फूड नहीं है इसी तरह हर.

सिंधी भी कंजूस नहीं होता ये बिजनेसमैन होते हैं आज इनकी टोटल पॉपुलेशन बढ़ बढ़ के पाकिस्तान के डिवीजन के बाद आज 3 मिलियन यानी 30 लाख लोग हैं पॉइंट 002 पर ऑफ आवर टोटल पॉपुलेशन लेकिन आज 20 पर जीडीपी को कंट्रीब्यूट कर रहे हैं 24 पर इनकम टैक्स दे रहे हैं भारत में 62 पर टोटल चैरिटी के अंदर इनका कहीं ना कहीं कंट्रीब्यूशन है 46 पर स्टॉक ब्रोकिंग.

मार्केट के अंदर सिंधी डोमिनेट करते हैं आंकड़े में नहीं केवल आंकने में भी बहुत तेज आईए एक सिंधी व्यापारी केबीसी में पहुंच गया बच्चन साहब के सामने बच्चन साहब बोले बताइए आप फोन पर किससे बात करना चाहेंगे सिंधी बचन सा वो मनीष है दिल्ली में उससे बात करा दो यह कौन है आपका दोस्त है कि रिश्तेदार है नहीं नहीं सर इससे पेमेंट लेना है फोन.

नहीं उठाता सर मेरा ये आप कॉल करोगे पेमेंट की बात करोगे पूरा देश सुन लेगा और पूरा देश सुन लेगा यहां कुछ नहीं जीता तो वहां से जीत जाऊंगा साथ में अपॉर्चुनिटी खोल के चलते हैं यहां नहीं जीता केबीसी में उससे पेमेंट तो आ जाएगी मेरी बहुत तेज सिंधी का दिमाग इस तरह चलता है ये फिल्में देखने में दिमाग नहीं जाता ये ये हर जगह ढूंढ लेते हैं ये पैसा बचा के पैसा कमाते.

हैं कुछ लोग पैसा कमा के पैसा कमाते हैं ये बचाने के कारण जब कमा जाते हैं तो उनकी बेचने की क्षमता बढ़ जाती है दो सिंदी एक बार टाइटनिक में गए थे टाइटनिक डूबने लगा तो सब यात्री रो रहे थे ये हंस रहे थे ये हंस रहे जोर-जोर से किसी ने पूछा हंस क्यों रहे हो बोला शुक्र है हमने रिटर्न टिकट नहीं खरीदी थी है जी एक ही साइड की खरीदी रिटर्न टकट बेकार हो जाती मेरी तो.

सिंधी जो है उनके लिए मजाक जरूर बना दिया जाता है कभी-कभी और मैं भी इनके प्रति बहुत सम्मान रखता हूं 1947 में जो उन्होंने सहा है ना वहां हजारों सिंधी उस समय पाकिस्तान से भारत आ गए थे क्यों क्योंकि अपना पूरी वेल्थ अपना लैंड अपनी अर्निंग सब कुछ छोड़ कर के स्क्रैच से यहां आ कर के बिल्ड किया 70 साल की इंडिपेंडेंस के बाद एक भी भिक्षु आपको एक.

भिखारी सिंधी नहीं मिलेगा जबकि बिलो पावर्टी लाइन से उठ कर के आए है और आज हर तीन सबसे अमीर आदमी में से एक सिंधी है भारत के अंदर इतनी माइनॉरिटी इतनी छोटी सी पॉपुलेशन हमारे प्रधानमंत्री भी इनकी बहुत तारीफ करते हैं पॉपुलर नोशन है सिंदी के बारे में मोटी पार्टी है मोटी पार्टी है नॉट बिकॉज दे आर ब्लेड विद मनी जानेमन बिकॉज देव अर्न इट विद अट मोस्ट डेडिकेशन.

एंड हार्ड वर्क नेवर से डाय एटीट्यूड इनको कोई राज्य नहीं मिला गुजरातियों को अपना राज्य मिल गया आप देखते हो आज बंगालियों को अपना राज्य मिल गया उड़िया लोगों को अपना राज्य मिल गया मराठीं को अपना राज्य मिल गया इनका कोई राज्य नहीं फैल गए थे ये अकेले-अकेले पड़ गए लेकिन अकेले-अकेले भी सारे खड़े हो गए हां राज्य नहीं मिला.

ज्योग्राफिकल फैक्टर डिफिकल्ट थे पर उसके बाद ऐसा हुआ कि एक जगह उल्लास नगर उल्लास नगर की बात ना करें तो सिंधी कम्युनिटी की बातचीत अधूरी रह जाएगी ये एक सेक्रेड स्थान है सिंधियों के लिए उल्लासनगर ये कहां है मुंबई के पास पड़ता है थाने के पास में जैसे अमृतसर सिखों के लिए है जैसे काशी हिंदुओं के लिए है जैसे वेटिकन सिटी क्रिश्चियंस के लिए जैसे मक्का मदीना.

मुसलमानों के लिए है वैसे ही उल्लासनगर सिंधियों के लिए है प्राइम एफसी ये थाने के पास में है और आपका कोई ना कोई रिश्तेदार सिंधी वहां जरूर रह रहा होगा लोग जोकिंगली बोलते हैं इसको कि कैपिटल ऑफ सिंध स्थान हां सिंधी इनके लिए बहुत सेंटीमेंटल है उल्हासनगर केलिए क्योंकि इन्होने शेल्टर दिया था इस जगह ने उनको 1947 में पार्टीशन के बाद इनको रिफ्यूजी.

का टाइटल दे कर के अंग्रेजों ने वहां पे इनको उनके जो पुलिस के ब्रक्स होते थे ब्रिटिश आर्मी के पीछे कई कोने में जाकर के मुंबई के बिल्कुल बाहर डिजर्टेड प्लेस एकदम डिजर्टेड समझ तो रेगिस्तान एक प्रकार से और वहां पर आकर के रहे वहां पर आकर के जोब फटे पुराने कपड़े होते थे उनको लेकर के उनको सिलना शुरू किया और उस फैब्रिक से इन्होंने मुंबई के फुटपाथ पर जाकर कपड़े.

बना कर के बेचे बाद में इतने तेज हो गए कि गारमेंट का वेस्ट फैब्रिक जहां मिल जाए उससे कपड़े बना देते थे उल्हासनगर हब बन गया आगे चलते चलते और इतना इवॉल्व कर गया आज रेडीमेड गारमेंट की डेनिम जींस की स्पेशल इसको आज एक आज माना जाता है पहचाना जाता है इसके लिए उलासनगर इतना फेमस होगा आज तो लोग क्या कहते हैं ये लिखते हैं मेड इन यूएसए अब यूएसए यूनाइटेड स्टेटस ऑफ.

अमेरिका नहीं है उल्हासनगर सिंधी एसोसिएशन है तो इतना मानते हैं अपने उल्हासनगर को ऐसा बोलते हैं कि इतने तेज है बनाने में इनको किसी भी चीज का प्रोटोटाइप दे दो इनको बोइंग 77 का प्रोटोटाइप दे दो अगले दिन उल्हास नगर में बनता हुआ दिखाई पड़ जाएगा आपको बोइंग 77 भी इतने तेज आ ये लाइफ हो या बिजनेस एसोसिएशन इनका ऐसा है सिंदी सिंदी के साथ ना मल्टीप्लाई हो जाता.

है ऐड नहीं होता और आपको भी कह रहा हूं क्योंकि जोड़ो ग नहीं तो जोड़ो ग कैसे नेटवर्क होगा तभी नेक्स्ट वर्क होगा क्या बोल देता हूं मैं आपका नेटवर्क होगा तभी आपके पास कोई नेक्स्ट वर्क होगा अब उल्लासनगर का वही उल्लास वही एंथू सियाज वही एनर्जी आप दिल्ली में मेरे साथ एक्सपीरियंस करो लीडरशिप फनल प्रोग्राम में जून 7थ 8थ नाथ को आ रहा हूं तीन दिन.

के लिए बिजनेस में बात होगी ऑन द स्पॉट लाइव क्वेश्चन आंसर वहीं सवाल पूछना वहीं उत्तर दूंगा इसी का मजा आता है पर डंके की चोट पे बोलता हूं लीडरशिप फनल की आप हर जगह तारीफ सुनोगे जो एक बार आ इस के नाम की कसमें खाता है बोर्ड लाइन नंबर दिया फोन कर लेना ये मैं ये संस्कार देने के जो वीडियोस दे रहा हूं इनको शेयर करिए क्यों संस्कार क्योंकि सिंधी कम्युनिटी भी.

बिलीवर ऑफ गॉड है इनके देव झूलेलाल है उनको इंकार्नेट माना जाता है वरुण देव का और ऐसा सेलिब्रेट करते हैं झूलेलाल जयंती जो उनका जन्म उत्सव होता है वो उनके लिए नए साल शुरुआत के बराबर माना जाता है जैसे इनका न्यू ईयर शुरू हो रहा हो गॉड फ्यूरिंग कम्युनिटी है और उसी ने झूलेलाल ने इन सबको जोड़ के रखा है सिंधी मालामाल है क्योंकि उनके साथ भगवान झूलेलाल हैं.

कभी वायलेंट नहीं हुए कभी किसी से झगड़ा नहीं करते बिल्कुल पीस लविंग एकदम ब्रेव है 5000 साल की इनकी जो हिस्ट्री रही है आज तक आकर के इन्होंने कोई राज्य को कंकर करने की कोशिश नहीं करी 75 लाख सिंदी आए थे भारत में आज 30 लाख हुए हैं और ये स्टोरी इनकी ऐसी है स्टोरी ऑफ पेन और जो सफरिंग रही इनकी शुरुआत में जो सर्वाइवल इंस्टिंक्ट आया इनके अंदर जो खड़े हुए हैं.

हां उसी से इनको बुद्धि मिली है वो स्ट्रगल से ही एक बार एक सिंधी बैंक में गया और बैंक के हेड ऑफिस में गया वाहान के प्रेसिडेंट को बोला मैं ₹5000000 का लोन लेना चाहता हूं 0000 लो क्या रखोगे सिक्योरिटी में उसके बदले बोले मेरे bmw1000rr दो महीने बाद सिंडी लौट के आया सिंडी ने कहा 0000 प आपका 50 की इंटरेस्ट कॉस्ट.

बनती है ये लो 50 अपने 500 वापस रख लो मेरी कॉस्ट 50 आई गाड़ी दे दो गाड़ी छुड़ाने आया हूं गाड़ी छुड़ाई उन्होंने गाड़ी दे दी उनको वो बोले यार आपके बारे में अभी-अभी हमने रिसर्च किया आप तो बहुत बड़े करोड़पति मालूम होते बोले हां तो 00 का लोन क्यों लिया बोले कुछ नहीं मेरे को दो महीने बाहर ट्रेवल करना था और इतनी सेफ पार्किंग कहीं मिलती.

नहीं जो 50 में मिल जाती मुंबई के अंदर और इससे ज्यादा सेफ कुछ हो नहीं सकता कि बैंक के पास गाड़ी खड़ी है एज इट इज रोज धुलने के बाद सुबरे अगले दिन मुझे मिल जाएगी जिस दिन ले नहीं आऊंगा तो ये ये एक स्टीरियोटाइप है कि सिंधी पैदा ही अमीर हुए थे सिंधी पैदा गरीब हुआ है हमारे देश में लेकिन मरा अमीर है हमेशा सिंधी कभी गरीब नहीं मरा हमारे देश में हां ये इनके.

बारे में अलग-अलग स्टीरियो टाइप्स है सिंधी कड़ी ये वही सिंधी कड़ी बड़ी फेमस है लोगों को लगता है खाली वही खाते होंगे हां या हर सिंधी के लास्ट में नाम में आनी लगा हुआ आनी आनी लगता है ना जैसे मान लो कोई लॉयर है तो बोलो उसका नाम तुम्हारा केस लड़ रहा है तो केसवानी थोड़ी हो जाएगा कोई अगर फैशनेबल सिंधी है तो अरमानी थोड़ी हो जाएगा या कोई सिंधी पेट कंट्रोल करने.

आया है तो खटमल मारवाड़ थोड़ी हो जाएगा या सिंधी बिजली का धंधा कर रहा है तो बिजलानी हो जाएगा या सिंधी जो तीसरी मंजिल से गिर गया तो मरजानी हो जाएगा नहीं सिंधी इनके नी के बिना भी कई नाम है हा नी वाले बहुत नाम ज्यादा फेमस हो जैसे एलके आडवानी है या निरंजन हीरानंदानी है हीरानंदानी ग्रुप के या राम जेठ मलानी सबसे बड़े लॉयर हुए या चंदा आडवानी जो बाद में चंदा कोचर बनी.

आईसीआईसीआई की चेयर पर्सन या तरुण तल जो आज भी पूरे बॉलीवुड को फैशन डिजाइनर के रूप में चलाते हैं 75 साल हो गए आज भारत की आजादी को और ये रिफ्यूजीस आज बिगेस्ट नेम कमा लिया इन लोगों ने रियल स्टेट में मीडिया में एजुकेशन में सब जगह पे सिंधी भारत में ऐसे घुल गए जैसे चीनी के अंदर चाय या चाय के अंदर चीनी घुल जाती है ऐसे घुल गए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करो या ऑफलाइन.

ऑर्डर करो हम सोच करके लेते हैं सारा खाना सोच के खाते हैं कि ये मेरे लिए ठीक है ये मेरे लिए ठीक नहीं है इस तरह कंटेंट भी आप सबसे कह रहा हूं बड़े प्रेम से सोच के कंज्यूम करो रिव्यू पढ़ते हो रेटिंग देते हो चार्ट गुल गप्पे पहले चेक करते हो ठीक है कि नहीं इसने ग्लव्स पहने या नहीं पहने ये गोलगप्पे का पानी ठीक है कि नहीं है तो कंटेंट भी ऐसा ही कंज्यूम करो जिससे आप.

आगे बढ़ो और भारत को हम संस्कार दे सक एक इसी प्रकार के क्वालिटी कंटेंट को कंज्यूम भी करो शेयर भी करो ऐसी ही नीचे कमेंट बॉक्स में मुझे बताते रहो अगली केस स्टडी किसकी देखना चाहते हो इंस्पायरिंग स्टोरीज के साथ आते रहूंगा बात-बात में बहुत कुछ सिखाते रहूंगा मेरा चैनल इस केलिए जाना जाता है वीडियो कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में पढ़ने आऊंगा अगर आपका कमेंट अच्छा लगा.

आपने मेरा उत्साह बढ़ाया तो मैं आपको बदले में एक हार्ट वाला दिल वाला प्यार सा रिएक्शन भी देके जाऊंगा हमारे साथ जुड़े रहने के लिए वर्ल्ड का नंबर वन एंटरप्रेन्योरल हाथ जोड़ केर हृदय की गहराई से प्रेम पूर्वक धन्यवाद [संगीत]

Leave a Reply