नाइकी के ये वाले जूते ओलंपिक्स ने बैन कर दिए लेकिन क्यों आओ जानते हैं 2019 की मैराथन में एली यूथ किपचोगे ह्यूमन हिस्ट्री का पहला इंसान बन जाता है जिसने दो घंटे के अंदर मैराथन कंप्लीट किया हर जगह चर्चे होने लग गए एथलीट के नहीं बल्कि इस जूते के नाइकी वेपरफ्लाई जो एलियू द ने उस दिन पहने थे लेकिन इन शूज में ऐसा क्या खास था देखो नॉर्मली रनिंग शूज जितने पतले.
और हल्के होते हैं उतना अच्छा माना जाता है लेकिन नाइकी ने कुछ यूनिक किया उन्होंने ऐसा फम यूज किया जो मोटा और बाउंसी था तो रनर जब भागता है तो स्प्रिंग की तरह यह जूते रनर को आगे की तरफ पुश करते हैं जिससे एथलीट को एक एडवांटेज मिलता है और थकान भी कम महसूस होती है सिंपल शब्दों में ये शूज पहन के तुम तेज भाग सकते हो और इसलिए यह जूते बैन कर दिए.
गए