क्रॉक्स की शुरुआत अमेरिका के तीन दोस्त लिनन हैंडसम जॉर्ज कर और स्कॉट सिमेंस ने की थी स्कॉट ने ये शूज कनाडा से खरीदे जिम पीछे स्ट्रिप नहीं थी स्कॉट ने इसमें स्ट्रिप लगे और अब ये शूज वोटिंग और फिशिंग के लिए परफेक्ट थे यहां से इन तीनों के दिमाग में क्रॉक्स का आइडिया आया सबसे पहले इन्होंने इन शूज को बनाने वाली कनाडा की कंपनी फॉर्म क्रिएशन को एक्वायर.

किया ताकि इसके सारे राइट्स इनके पास हो इसके बाद इन तीनों ने अपने कम को डिवाइड कर लिया हैंडसम का कम था डिस्ट्रीब्यूशन स्कॉट का मैन्युफैक्चरिंग और जॉर्ज का कम था इन्वेस्टर्स ढूंढना धीरे-धीरे इनके शूज वायरल होने लगे क्योंकि ये काफी कंफर्टेबल थे और लोग वोटिंग के अलावा अपने बाकी प्रोफेशनल्स में भी इन्हें उसे करने लगे 2006 में क्रॉक्स ने अपना आईपीएल लॉन्च.

किया लेकिन 2008 में रिसेशन क्रॉप्स के मल्टी प्रोडक्ट्स लॉन्च और अननेसेसरी एक्विजिशंस के करण क्रॉक्स के शेर गिरने लगे और 2014 तक इसके शेर 40% तक गिर चुके थे 2014 के बाद क्रॉप्स में कुछ चेंज किया और अपनी वो प्रोडक्ट जिनकी मार्केट में कम डिमांड थी उनकी जगह अपनी पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर फॉक्स किया अपने स्टोर्स बैंड किया और इकॉमर्स प्लेटफॉर्म के थ्रू.

सीलिंग की और आज 7.7 बिलियन की वैल्यूएशन के साथ रॉक्स फुटवियर मार्केट का बड़ा ब्रांड है

Leave a Reply