बिग बाजार यह तीन गलतियां करके बर्बाद हुआ 2001 से पहले बिग बाजार कोई बड़ी कंपनी नहीं थी बल्कि हैदराबाद में एक छोटी सी किराने की दुकान थी जिसके मालिक थे किशोर बियानी हर महीने वह अपनी दुकान में बेचने के लिए एक महीने का सामान खरीदा करते थे लेकिन फिर उन्होंने अपनी दुकान को पूरे इलाके में फेमस करने के लिए एक ही जगह पे 1 साल का सामान खरीद लिया जिससे उनको सारा.
सामान 15 पर सस्ता मिला और 10 पर सस्ते में उन्होंने अपने किराने की दुकान में हर चीज को बेचना शुरू कर दिया और इलाके के सभी लोगों ने उनकी दुकान में आना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने इसी बिजनेस मॉडल के लोन लेकर और भी बिग बाजार नाम के स्टोर खोलने शुरू कर दिए और व जल्दी ग्रो करने के लिए जहां पे अपने स्टोर्स को खोल रहे थे उनको खरीदने की जगह किराए पर ले रहे थे.
और फिर आ गई 2008 की मंदी और लोगों ने उनके स्टोर्स के अंदर लगभग आना बंद कर दिया तब उनको किराया और सैलरी तो भरनी पड़ रही थी लेकिन कमाई नहीं हो रही थी जिससे बिग बाजार के ऊपर 4000 करोड़ से भी ज्यादा का कर्चा हो गया फिर मंदी के बाद उन्होंने लोन चुकाना शुरू किया और पैसा कमाने की आश देखी लेकिन फिर 2021 में वायरस आ गया और इनका कर्जा 8000 करोड़ से भी ज्यादा का हो.
गया जिसके बाद इन्होंने अपनी कंपनी