क्या 10 मिनट डिलीवरी मॉडल फेल हो रहा है दोस्तों ब्लैंकेट जेबीटीओ दूणजा और बिगबास्केट का 10 मिनट डिलीवरी वाला एड तो आपने जरूर देखा होगा इसमें ऑर्डर करने के बाद 10 मिनट के अंदर कस्टमर को उसका ऑर्डर डिलीवर कर दिया जाता है ऑन ग्राउंड यह एक बहुत बड़ा स्कैन है और मीडिया रिपोर्ट्स की मैन तो ये बिजनेस मॉडल बुरी तरह से फेल हो रहा है पर क्यों आई जानते हैं दरअसल इस.
क्विक कॉमर्स मॉडल में कंपनियां हर सिटी के अंदर एरिया वाइस डार्क हाउस बनती है जिसमें उसे पर्टिकुलर एरिया के ऑर्डर्स के डाटा को एनालाइज करके मोस्ट ऑडरर्ड आइटम्स को स्टोर करती है और जैसे ही कस्टमर ऑर्डर को प्लेस करता है डिलीवरी बाय स्टोर से प्रोडक्ट को पिक करके 10 मिनट के अंदर प्रोडक्ट को डिलीवर कर देता है और ये इतना भी आसन नहीं है भारत में ट्रैफिक की वजह.
से इतने कम टाइम में कई बार प्रोडक्ट को टाइम पर डिलीवर करना नेक्स्ट इंपॉसिबल हो जाता है इसके बाद ग्रॉसरी आइटम पर कम मार्जिन वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स के सारे खर्च काटने के बाद इसमें होने वाला प्रॉफिट भी ना के बराबर होता है जो इस बिजनेस मॉडल का सबसे बड़ा ड्रॉप है अब देखना ये होगा की इस बिजनेस मॉडल का क्या फ्यूचर है बाकी आपको क्या लगता है हमें.
कमेंट करके जरूर बताएं