Case Study

How Dmart Gives So Much Discounts | Business Case Study in Hindi | Radhakrishna Damani | #Finसफर

How Dmart Gives So Much Discounts | Business Case Study in Hindi | Radhakrishna Damani | #Finसफर

दिमाग का बिजनेस मॉडल है क्या चॉकलेट बिस्कुट मैगी औरत और ग्रोसरी सब पर डिस्काउंट देती है हैवी डिस्काउंट देती है क्या ये प्रॉफिट ऑन करती थी है हान ये प्रॉफिट ऑन करती है क्योंकि इनका तरीका स्टोर ओपनिंग का बड़ा ही डिफरेंट है अगर ये कोई स्टोर स्टार्ट करते हैं तो वहां की लैंड खुद परचेज करते हैं उससे कंस्ट्रक्शन करते हैं जिसकी वजह से रेंटल कोस को बचा.

लेते हैं लॉन्ग रन में और तो और फैंसी सेटअप पे ध्यान नहीं देते हैं काफी सब बेसिक सा सेटअप होता है इनका जहां पे ये प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले करते हैं सेकंड वेंडर्स से जो क्रेडिट पीरियड ये लेते हैं वो 10-15 डेज़ का ही लेते हैं उसी में बेल क्लियर कर देते हैं जबकि नॉर्मल प्रैक्टिस है 42 45 डेज़ की इसी वजह से इन्हें डिस्काउंट भी हाई मिलता है जो ये फास्ट ऑन.

कर पाते हैं अपने कस्टमर को एंड थर्ड इनकी जो डिस्प्लेस होता है प्रोडक्ट्स के उससे ये ब्रांड से पैसा लेते हैं जैसे ये स्लोटिंग चार्ज बोलते हैं अपने प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले करवाने के लिए विच इस डी थिंग ऑन करते हैं फिर से ये डिस्काउंट में उसको एडिशनल बेनिफिट दे देते हैं तो कस्टमर एंड देमार्ट के ओनर सभी प्रॉफिट ऑन कर रहे हैं सभी के लिए.

Leave a Reply